उज्जैन 11 अगस्त। उज्जैन संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने बुधवार को शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्तीय सत्र 2020-21 की ऑडिट रिपोर्ट की संपुष्टि की गई साथ ही वित्तीय सत्र 2021-22 हेतु संभावित आय-व्यय पत्रक की स्वीकृति का प्रस्ताव भी पारित किया गया। कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने चिकित्सालय को सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर सहमति प्रदान की। उल्लेखनीय है कि मप्र शासन के आयुष विभाग के निर्देश अनुसार महाविद्यालय चिकित्सालय को सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चिन्हित किया गया है। महाविद्यालय चिकित्सालय में तंत्र स्त्री रोग विभाग द्वारा पूर्व से ही बंधत्व विषय पर श्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है। सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस विकसित करने हेतु 9.71 लाख रुपये की अनुमानित राशि का व्यय संभावित है। सेन्टर के बन जाने से आवर्ती एवं अनावर्ती व्यय के उपरान्त प्रतिवर्ष 7.38 लाख रुपये की आय संभावित है।
बैठक में संभागायुक्त को अवगत कराया गया कि कार्यकारिणी समिति गत 50 वर्षों से सक्रिय है एवं वर्तमान में स्वशासी मद में 3 करोड़ 4 लाख 71 हजार 369 रुपये की राशि उपलब्ध है। संभागायुक्त ने महाविद्यालय परिसर स्थित बालक छात्रावास के पीछे तथा प्रदर्शन हॉल के बगल से नाले तक की भूमि का भराव, लेण्ड स्केपिंग एवं समतलीकरण का कार्य कराये जाने का अनुमोदन किया। चिकित्सालय में सेवा उन्नयन की दृष्टि से थाइराइड, चर्मरोग, नेत्ररोग, ईएनटी, कार्डिएक, रीनल केयर आदि इकाईयों के उन्नयन हेतु यंत्रों की खरीदी हेतु 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। संभागायुक्त ने पुराने महाविद्यालय भवन जिसका अधिकांश भाग जीर्ण-शीर्ण हो चुका है, उसे गिराकर डिसमेंटल करने के निर्देश दिये और कहा कि लोक निर्माण विभाग एक समिति गठित कर उक्त कार्यवाही सुनिश्चित करे। संभागायुक्त ने पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.यूएस निगम द्वारा उनकी धर्मपत्नी स्व.श्रीमती किरण निगम की स्मृति में प्रदत्त एक लाख रुपये की दानराशि से प्रतिवर्ष मेधावी पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान करने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की। साथ ही आयुर्वेद को जन-उपयोगी बनाने की दृष्टि से नवाचार हेतु प्रतिवर्ष 10 लाख रुपये की राशि व्यय करने पर भी स्वीकृति प्रदान की गई।
संभागायुक्त ने सीसीआईएम नईदिल्ली के मापदण्ड अनुसार महाविद्यालय परिसर में डिमांस्ट्रेशन हॉल के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस हेतु यूडीए द्वारा 10.73 लाख रुपये की राशि का प्राक्कलन प्रस्तुत किया गया है। इस पर संभागायुक्त ने सहमति व्यक्त की। महाविद्यालय चिकित्सालय की फिजियोथैरेपी इकाई के उन्नयन के लिये आवश्यक उपकरणों की खरीदी हेतु भी संभागायुक्त ने सहमति व्यक्त की। संभागायुक्त ने कोरोनाकाल में चले वाहनों की दर का अनुमोदन किया।
कार्यकारिणी समिति की बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री क्षितिज सिंघल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत सहित कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण एवं विशेष आमंत्रित सदस्यगण उपस्थित थे।
संभागायुक्त ने किया पौधारोपण
संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के पार्क में शीशम के पौधे का रोपण किया।