स्वामी बालक राम जी का 77 वाँ वार्षिकोत्सव पर 51 बटुको को भोजन कराया
उज्जैन अलख मेहर धाम उदासीन आश्रम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।इस अवसर पर आज मंत्ररो उच्चचार के साथ 51 बटुको को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई गई साथ ही भेट व परमल के पेकट के साथ बिदाई दी आश्रम के संत श्री मंहत स्वामी आत्मदास उदासीन अमोलक दास एवं अमर दास दिलीप उदासी थे श्री अखंड पाठ साहब अरदास समापन के पशचात दिनांक 12 अगस्त को गुरुवार को मंदिर पर प्रसाद वितरण होगा