अलखमेहर धाम उदासीन सनातन मंदिर शिवाजी पार्क में स्वामी बालक राम जी के 77 वाँ वार्षिकोत्सव पर 51 बटुको को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई गई

Listen to this article

स्वामी बालक राम जी का 77 वाँ वार्षिकोत्सव पर 51 बटुको को भोजन कराया

उज्जैन अलख मेहर धाम उदासीन आश्रम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।इस अवसर पर आज मंत्ररो उच्चचार के साथ 51 बटुको को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई गई साथ ही भेट व परमल के पेकट के साथ बिदाई दी आश्रम के संत श्री मंहत स्वामी आत्मदास उदासीन अमोलक दास एवं अमर दास दिलीप उदासी थे श्री अखंड पाठ साहब अरदास समापन के पशचात दिनांक 12 अगस्त को गुरुवार को मंदिर पर प्रसाद वितरण होगा

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे