*विधानसभा घेराव की तैयारी के लिए जिला युवा कांग्रेस की बैठक हुई*
उज्जैन/ दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और सरकार द्वारा निजीकरण को बढ़ावा दिए जाने के विरोध में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में 11 अगस्त को भोपाल में होने वाले विधानसभा घेराव की रूपरेखा तैयार करने हेतु जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी द्वारा एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित युवा साथीगण उपस्थित थे बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष जोशी ने जिम्मेदारी दी कि सभी अपने अपने क्षेत्र से सुबह जल्दी निकलकर क्षिरसागर स्थित कार्यालय पर एकत्रित होंगे तथा वहां से साथ में भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे
जानकारी देते हुए मुख्तियार हुसैन खलवाले ने बताया कि बैठक में विधानसभा अध्यक्ष दीपेश जैन व अमन बोरासी, सैयद सुल्तान बिलाल , यशवंत चौहान , इमरान शाह , आसिफ कुरेशी , मोहसिन पठान ,संजय वर्मा , अर्पित यादव , हर्षल आंजना , रवि यादव , सोहेल अहमद जैदी , कृष्णा कोशिक हिमांशु शुक्ला , नवीन सरवटे , राजेश चौधरी , भरत गुर्जर , जुबेर खान , अंकित यादव , राहुल अखंड , सावन तिलकर विनय मंडलोई , योगेश दायमा , राजा ठाकुर , अब्दुल अनीश कुरेशी , अभिषेक भारद्वाज , दीपेंद्र सोनगरा , बंटी शाह , सोहेल कुरेशी ,अरबाज खान , पंकज चौहान , हीरालाल पंड्या , सुमित गुर्जर , कृष्णा पवार , वीरेंद्र जायसवाल , नईम हुसैन , किशन राजपूत , हर्ष नामदेव ,मनोज विश्वकर्मा , अरुण चौधरी , कृष्णा बैरागी , जुबेर मेव , नवीन बलदिया शादाब खान आदि उपस्थित थे ।