आज हरियाली अमावश्या पर हजारों पार्थिव शिवलिंग का निर्माण परम् पूज्यनीय स्वामी श्री श्री महंत डॉ रामेश्वर दास जी महाराज की प्रेरणा से प्राचीन श्री जगदीश मन्दिर पर पारदेश्वर महादेव के सानिध्य में श्रीमती यशोदा शर्मा के मार्ग दर्शन में सम्पूर्ण श्रावण मास में सतत प्रति दिन हो रहा है

Listen to this article

पुज्यनीय श्री श्री मंहत ङाँ रामेशवर जी की पावन प्रेरणा से श्री जगदीश मंदिर गऊधाट पाला रोड पर श्री परदेशवर महादेव के सानिध्य में सम्पूर्ण श्रावण मास में पार्थिव शिवलींग निर्माण एंव पुजन रखा गया है दिनांक 25 07 21 से 220821 तक श्रावण मास में प्रति दिन असंख्य पार्थिव शिवलींग निर्माण एंव प्रति दिन प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक पुजन एंव शिवलींग निर्माण रखा गया है शिवलींग निर्माण के लिए मिट्टी आश्रम जगदीश मंदिर पर उपलब्ध रहेगी सभी धर्म प्रेमी जनता एंव महिलाओं से अनुरोध है कि इस श्रवण मास में पार्थिव शिवलींग निर्माण के लिए अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने से शिव पुराण में लिखा है कि मिट्टी के शिवलींग निर्माण से शिव भगवान की आखों से आसु टपकने पर धरती माता से धरती पुत्र प्रकट हुऐ थे जिनका नाम मंगल था ओर उन्हें शंकरजी के पुत्र के रूप में माना जाता है ओर जिससे शिवलींग निर्माण कर पूजन अर्चन करके विसर्जन करने पर महिलाओं को पुत्र रत्न प्राप्ति
होती है और धन की प्राप्ति होती है इस पावन अवसर पर आप सभी परीवार इस मे शामिल होने का अवसर मिला है जरुर आईऐ ओर पुण्य लाभ ले।
25 जुलाई से आज तक 75000 हजार पार्थिव शिवलींग का निर्माण हो गया है ओर रोज 6 से आठ हजार रोज श्रद्धालुओं द्वारा बनाई जा रही है

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे