आगामी त्योहार को देखते हुऐ शहर में कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत से शासन की गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान में धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेगे

Listen to this article

उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवम उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में एडीएम श्री जितेन्द्र चौहान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र वर्मा(आईपीएस) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(देहात) श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में आगामी त्योहारों को लेकर उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम मीटिंग ली गई है। मीटिंग में शहर काजी श्री खलीकुर्रहमान व अन्य समाजजन के साथ नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे । कोरोना गाईड लाईन एवं कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए आगामी त्यौहार कैसे मनाये जायें इस विषय को लेकर विभिन्न पहलुओं पर पर चर्चा की गई है एवं सुझाव प्राप्त किये गये है। उज्जैन शहर में कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाईड लाइन के अनुसार वर्तमान में धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित है ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे